किन देशों ने मिलकर शुरू किया था WHO?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में शपथ ली है

Image Source: PTI

जहां उन्होंने कार्यकाल के पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं

Image Source: PTI

जिसमें उन्होंने WHO की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने की घोषणा कर दी है

Image Source: PTI

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि WHO किन देशों ने मिलकर शुरू किया था

Image Source: PEXELS

डब्ल्यूएचओ 194 सदस्य देशों का संगठन है

Image Source: PEXELS

1945 में ब्राजील और चीन ने प्रस्ताव रखा कि अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की जाए

Image Source: PEXELS

साथ ही इसके संविधान को तैयार करने के लिए सम्मेलन भी किया जाए

Image Source: PEXELS

जिसके बाद 1946 तक पेरिस में एक बैठक में संविधान के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए

Image Source: PEXELS

1946 में जून से जुलाई के बीच अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन में संविधान के लिए प्रस्ताव पेश किया गया

Image Source: PEXELS

इसके आधार पर सम्मेलन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के संविधान को तैयार किया और अपनाया

Image Source: PEXELS