स्पेस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को कई तरह की तैयारियां करनी होती है

ताकि वो वहां के वातावरण में आसानी से रह सकें

अंतरिक्ष यात्री अपने साथ खास तरह के डायपर भी ले जाते हैं

जो कि वो तीन परिस्थितियों में पहनते हैं

हालांकि, ये डायपर आम डायपर से अलग है

इनका यूज सिर्फ स्पेस मिशन के लिए ही किया जाता है

इन्हें MAG (Maximum Absorbency Garment) कहते हैं

इन्हें एस्टोनॉट्स लिफ्ट ऑफ, लैंडिंग और स्पेस वॉक यूज करते हैं

ये डायपर एक तरह के शॉर्ट्स की तरह होता है

जो स्पेस में तरल को अवशोषित करता है