चीन की राजधानी से कितनी है भारत के चिकन नेक की दूरी?

यह हमेशा अपने पड़ोसी देशों की भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश करता है

चीन अन्य देशों के बॉर्डर पर अपनी विस्तारवादी नीति के लिए जाना जाता है

चीन भारत की सीमा पर भी अवैध कब्जे की कोशिश करता रहता है

अब चीन की नजरें भारत के चिकेन नेक पर भी गढ़ी हुई है

भारत के इस कॉरिडोर पर चीन की नजरे 2017 में डोकलाम संकट के बाद से है

चिकेन नेक कॉरिडोर पश्चिम बंगाल में स्थित है

देश का यह कॉरिडोर चीन, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल से घिरा हुआ है

चीन की राजधानी बीजिंग से भारत के चिकन नेक की दूरी लगभग 4,085 मील है

इस दूरी को कार से 4 दिन, 2 घंटे और 23 मिनट में तय किया जा सकता है