इंडोनेशिया में एक गुफा में मिली दुनिया की सबसे पुरानी पेंटिंग की खोज ने विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया है

यह पेंटिंग 45,500 साल पुरानी है और इसमें जंगली सूअरों की चित्रण की गई है

गुफा में पाई गई इस पेंटिंग ने इतिहास की नई पहचान स्थापित की है

इस पेंटिंग का पता लगाने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे पहले 43,900 साल पुरानी पेंटिंग भी मिली थी

इस गुफा में रहने वाले बगिस समुदाय ने इस इतिहासी खोज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है

इस पुरानी पेंटिंग की जानकारी 'साइंस एडवांसेस' नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित हुई है

गुफा में मिली इस पेंटिंग ने सुलावेसी द्वीप को दुनिया भर में प्रसिद्ध कर दिया है

यह पेंटिंग दरअसल प्राचीन कला के प्रति हमारे जागरूकता को बढ़ाती है

इसकी महत्वपूर्ण खोज ने इंसानी इतिहास की नई दिशा में स्पष्टता लाई है