Washroom, Bathroom और Toilet में क्या अंतर है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

Washroom, Bathroom और Toilet तीनों का नाम अक्सर आप सुनते ही होंगे

Image Source: pexels

आपने मॉल, ऑफिस, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस में इन तीनों को काफी बार यूज भी किया होगा

Image Source: pexels

वहीं ज्यादातर लोग Washroom, Bathroom और Toilet को एक मान लेते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि Washroom, Bathroom और Toilet में क्या अंतर है

Image Source: pexels

इन तीनों में सबसे आम शब्द बाथरूम है, जो रेसिडेंशियल होता है

Image Source: pexels

बाथरूम में नहाने से लेकर टॉयलेट तक की सुविधाएं होती है, इसमें बाथटब, सिंक और टॉयलेट सीट रहती है

Image Source: pexels

वहीं वॉशरूम भी कुछ हद तर बाथरूम जैसा ही होता है, वॉशरूम में सिंक और टॉयलेट सीट दोनों होते हैं

Image Source: pexels

वॉशरूम में शीशा भी होता है, लेकिन यहां नहाने और कपड़े बदलने की जगह नहीं होती है और ये ज्यादातर मॉल्स और ऑफिस में होते हैं

Image Source: pexels

इनके अलावा टॉयलेट का सीधा मतलब है कि वहां सिर्फ टॉयलेट सीट होती है, इसमें हैंडवाश और चेंज करने की सुविधा नहीं होती है

Image Source: pexels