वोदका, जिन और टकीला में क्या होता है अंतर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

वोदका, जिन और टकीला  तीनों ही एक प्रकार की ड्रिंक होती है

Image Source: pexels

वोदका, जिन और टकीला  तीनों ही देखने में एक जैसे लगते हैं

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वोदका, जिन और टकीला में अंतर होता है

Image Source: pexels

दरअसल इसमें वोदका को आलू और अनाज से बनाया जाता है और यह बिना स्वाद वाली ड्रिंक होती है

Image Source: pexels

वहीं जिन एक न्यूट्रल ड्रिंक होती है, लेकिन इसे पीने के बाद फ्लेवर का पता चलता है

Image Source: pexels

टकीला को आमतौर पर ब्लू वेबर शैवाल से बनाया जाता है

Image Source: pexels

आमतौर पर टकीला का स्वाद थोड़ा मसाले जैसा होता है साथ ही इसमें थोड़ा सा मीठापन भी होता है

Image Source: pexels

इस तरह से तीनों ही ड्रिंक में अंतर होता है, लेकिन वोदका, जिन और टकीला को देखकर इनमें अंतर बता पाना मुश्किल होता है

Image Source: pexels

वहीं इन तीनों ड्रिंक को बनाने का तरीका और इनमें इस्तेमाल हुए रॉ मैटेरियल ही इन्‍हें एक दूसरे से अलग बनाते हैं

Image Source: pexels