इत्र, डियोड्रेंट और परफ्यूम में क्या अंतर है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

इत्र, डियोड्रेंट और परफ्यूम तीनों ही खुशबू देने का काम करती है

Image Source: pixabay

चलिए, आपको बताते हैं कि इत्र, डियोड्रेंट और परफ्यूम में क्या अंतर है

Image Source: pixabay

इत्र एक तरह से प्राकृतिक तेल होता है जो बहुत तेज खुशबू देती है

Image Source: pixabay

परफ्यूम में अल्कोहल और एसेंशियल ऑयल मिक्स होता है जो हल्की खुशबू देती है

Image Source: pixabay

अगर बात करें डियोड्रेंट की तो इसमें अल्कोहल और एंटीबैक्टीरियल होते हैं जो काफी हल्की खुशबू देती है

Image Source: pixabay

एक तरफ इत्र और परफ्यूम का यूज सुगंध के लिए किया जाता है तो डियोड्रेंट का यूज पसीने की दुर्गंध रोकने के लिए होता है

Image Source: pixabay

इत्र में अल्कोहल की मात्रा नहीं होती है परफ्यूम में हल्की होती है वहीं डियोड्रेंट में सबसे ज्यादा होती है

Image Source: pixabay

फूल, लकड़ी, जड़ी बूटियों से इत्र को तैयार किया जाता है, परफ्यूम को केमिकल और प्राकृतिक मिश्रण कर तैयार किया जाता है

Image Source: pixabay

डियोड्रेंट को सिर्फ कैमिकल से तैयार किया जाता है ये स्प्रे, रोल ऑन या स्टिक फॉर्म में मिलते हैं

Image Source: pixabay