माउस और रैट में क्या अंतर होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आपने अक्सर रैट और माउस के बारे में सुना होगा या इन्हें देखा भी होगा

Image Source: pexels

रैट और माउस दिखने में एक जैसे लगते हैं, इस वजह से ज्यादातर लोग इन दोनों को एक ही समझ लेते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि माउस और रैट में क्या अंतर होता है

Image Source: pexels

रैट एक तरह का चूहा होता है, इसके कान छोटे, पैर बड़े और पूंछ लंबी और बालों से भरी होती है

Image Source: pexels

माउस भी चूहे की एक प्रजाति है, लेकिन ये रैट से छोटा होता है

Image Source: pexels

इसके कान बड़े, पैर छोटे होते हैं और इसकी पूंछ पर बाल नहीं होते है

Image Source: pexels

रैट की उम्र लगभग 3 से 5 साल होती है, वहीं माउस की उम्र 2 से 3 साल होती है

Image Source: pexels

कुछ लोग माउस को पालतू जानवर की तरह घरों में पालते हैं, लेकिन रैट को लोग घर में नहीं पालते हैं

Image Source: pexels

रैट का वजन आमतौर पर 120 से 150 ग्राम होता है, लेकिन कुछ जंगली रैट 500 ग्राम तक भारी हो सकते हैं

Image Source: pexels