लेमन और लाइम में क्या होता है अंतर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

लोग हर दिन लेमन का यूज खाना, पानी और चाय बनाने में करते हैं

Image Source: pexels

फिर भी कई बार लोग लाइम और लेमन खरीदते वक्त कंफ्यूज हो जाते हैं

Image Source: pexels

हालांकि दोनों स्वाद के मामले में खट्टे ही होते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में लोगों को लगता है दोनों एक ही चीज हैं, लेकिन ऐसा नहीं है

Image Source: pexels

तो चलिए जानते हैं कि लेमन और लाइम में क्या अंतर होता है

Image Source: pexels

लेमन थोड़ा बड़ा और पीले रंग का होता है, वहीं लाइम छोटा और हरे रंग का दिखता है

Image Source: pexels

स्वाद में लेमन थोड़ा मीठा और खट्टा दोनों होता है, लेकिन लाइम बहुत खट्टा होता है

Image Source: pexels

लेमन ज्यादा चाय, सलाद,और नींबू पानी बनाने में किया जाता है

Image Source: pexels

साथ ही लाइम का यूज सबसे ज्यादा विदेशी खाने और ड्रिंक में किया जाता है

Image Source: pexels