खेत नापने में उपयोग होने वाले खसरा और खतौनी में क्या अंतर होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

जमीन से जुड़े दस्तावेज में खसरा और खतौनी दोनों ही काफी महात्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं

Image Source: PTI

चलिए आपको बताते हैं कि खसरा और खतौनी में क्या अंतर होता है

Image Source: PTI

खसरा एक भूमि सर्वेक्षण दस्तावेज होता है, जिसमें किसी क्षेत्र में स्थित खेतों का विवरण दर्ज होता है

Image Source: PTI

वहीं, खतौनी में जमीन किसके नाम है और कितना है इसका रिकॉर्ड दर्ज होता है

Image Source: PTI

खसरा जमीन के प्लॉट नंबर, क्षेत्रफल, भूमि के प्रकार और वर्तमान स्वामित्व की जानकारी प्रदान करता है

Image Source: PTI

खतौनी में किसी गांव या तहसील में मौजूद जमीन के मालिक का विवरण दिया जाता है

Image Source: PTI

खसरा को जमीन का नक्शा भी कहा जाता है क्योंकि इसमें खेतों की स्थिति और सीमा का रिकॉर्ड होता है

Image Source: PTI

खतौनी का उपयोग मालिकाना हक साबित करने के लिए किया जाता है

Image Source: PTI

खसरा किसान की कुल जमीन का सर्वे रिकॉर्ड होता है, जिसमें हर खेत को एक खसरा नंबर दिया जाता है

Image Source: PTI