15 अगस्त पर ध्वजारोहण करते हैं या झंडोत्तोलन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

हर साल 15 अगस्त को हम आजादी का जश्न मनाते हैं, इस बार 2025 में भारत अपना 79वां स्वतंत्रता मनाने जा रहा है

Image Source: pti

इस दिन देशभर में त्यौहार जैसा माहौल होता है, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और हर गली-मोहल्ले में तिरंगा लहराता है

Image Source: pti

लाल किले से देश के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और पूरे देश को संबोधित करते हैं

Image Source: pti

वहीं 15 अगस्त हो या 26 जनवरी झंडा फहराने का तरीका अलग होता है

Image Source: pti

ऐसे में चलिए जानते हैं कि 15 अगस्त पर ध्वजारोहण करते हैं या झंडोत्तोलन

Image Source: pti

15 अगस्त पर ध्वजारोहण किया जाता है

Image Source: pti

इस दिन झंडा पोल के नीचे की तरफ बंधा होता है, जैसे ही पीएम रस्सी खींचते हैं, झंडा नीचे से ऊपर की ओर चढ़ता है

Image Source: pti

इसके बाद फिर ऊपर जाकर झंडा खुलता है और लहराने लगता है, इस प्रक्रिया को ध्वजारोहण कहते हैं

Image Source: pti

ध्वजारोहण दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री करते हैं

Image Source: pti