रिवॉल्वर और पिस्तौल में क्या अंतर है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

ज्यादातर लोग रिवॉल्वर और पिस्तौल को एक ही समझते हैं

Image Source: Pexels

चलिए आपको बताते हैं कि रिवॉल्वर और पिस्तौल में क्या अंतर है

Image Source: Pexels

जब भी हैंडगन का जिक्र होता है तो रिवॉल्वर और पिस्तौल का नाम सबसे आगे होता है

Image Source: Pexels

रिवॉल्वर एक तरह से बंदूक होती है इसमें घूमने वाला सिलेंडर होता है, जिसमें कई चेंबर होते हैं

Image Source: Pexels

अगर पिस्तौल की बात करें तो यह हैंडगन का एक अपग्रेड वर्जन है इसमें सिलेंडर में नहीं होती है

Image Source: Pexels

पिस्तौल में एक मैगजीन लगी होती है जो सीधी गोली फायर करती है

Image Source: Pexels

अगर गोलियों की क्षमता की बात करें तो रिवॉल्वर में आमतौर पर 6 गोलियां ही डलती हैं

Image Source: Pexels

वहीं, पिस्तौल में 8-20 गोलियां या उससे अधिक गोलियों की क्षमता हो सकती हैं

Image Source: Pexels

रिवॉल्वर की रेंज 50 से लेकर 100 मीटर तक होती है पिस्तौत में भी 50 से लेकर 100 मीटर तक रेंज होती है

Image Source: Pexels