मुगल सम्राट जहांगीर शहंशाह अकबर के बेटे थे

जहांगीर के अपहरण का किस्सा सुना है आपने?

नहीं तो यहां जानिए क्या था ये पूरा मामला

जहांगीर का अपहरण उसके अपने सिपह सलाहकार ने कर लिया था

उनके सिपह सलाहकार महावत खां को 1500 सैनिकों का प्रभारी बना दिया गया था

उनका ये बढ़ता रुतबा बेगम नूरजहां को बिल्कुल पसंद नहीं आया

इसी को नापसंद करते हुए महावत खां ने बादशाह जहांगीर को बंदी बना लिया

इसके बाद बेगम नूरजहां को महावत खां के आगे समर्पण करना पड़ा

असल में, मुगल सम्राट जहांगीर एक ऐसे राजा थे

जिन्हें सिर्फ शराब और औरतों की तलब लगी रहती थी