क्या वाकई गांधी जी के पास थे तीन बंदर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

गांधीजी के तीन बंदर कहावत के बारे में तो सुना होगा

Image Source: pti

जो बुरा न देखो, बुरा न सुनो, बुरा न बोलो के सिद्धांतों को दर्शाते हैं

Image Source: pti

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि क्या वाकई गांधी जी के पास तीन बंदर थे या नहीं

Image Source: pti

गांधी जी के पास वाकई में तीन बंदर थे

Image Source: pti

दरअसल चीन का एक प्रतिनिधिमंडल एक बार गांधी जी से मिलने आया

Image Source: pti

बातचीत के बाद उन लोगों ने गांधी जी को खिलौने वाले तीन बंदर भेंट में दिए

Image Source: pexels

गांधी जी तीन बंदरों के सेट को देखकर बहुत खुश हुए थे

Image Source: pexels

जिसके बाद उन्होंने इन्हें अपने पास रख लिया और जिंदगी भर संभाल कर रखा

Image Source: pti

वहीं इस तरह ये तीन बंदर उनके नाम के साथ हमेशा के लिए जुड़ गए

Image Source: pti