किस राजा के नाम पर है दिल्ली का नाम, नहीं जानते होंगे आप

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

देश की राजधानी और उसके इत‍िहास के बारे में तो आप जानते ही होंगे

Image Source: pexels

लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि हमारे देश की राजधानी का नाम क‍िस राजा के नाम पर है

Image Source: pexels

चल‍िए तो आज हम आपको बताते हैं कि‍ द‍िल्‍ली का नाम क‍िस राजा के नाम पर है

Image Source: pexels

मान्‍यताओं के अनुसार राजा धिल्लू, जिन्हें दिलू के नाम से भी जाना जाता है उनके नाम पर ही द‍िल्‍ली का नाम पड़ा था

Image Source: pexels

राजा धिल्लू ने लगभग 800 ईसा पूर्व दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक शहर बसाया था

Image Source: pexels

राजा धिल्लू ने अरावली की गोद में और यमुना के सपाट मैदानी क्षेत्र में मध्यकाल का पहला शहर बसाया था

Image Source: pexels

वहीं कुछ लोग ये भी मानते हैं कि दिल्ली शब्द दहलीज या देहली से लिया गया है, जिसका मतलब प्रवेश द्वार होता है

Image Source: pexels

इसके अलावा कुछ इतिहासकारों का तर्क है कि द‍िल्‍ली का मूल नाम दिल्हिका था जो आगे चलकर दिल्ली बन गया

Image Source: pexels

इसी तरह से द‍िल्‍ली के नाम को लेकर और भी कई तर्क द‍िए जाते हैं

Image Source: pexels