क्या आधा जला हुआ नोट भी बैंक में बदल जाता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस वर्मा के घर से जले मिले कैश का वीडियो सार्वजनिक हो गया है

Image Source: PEXELS

सुप्रीम कोर्ट ने यशवंत वर्मा के घर से मिले कैश की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है

Image Source: PEXELS

चलिए आपको बताते हैं कि क्या आधा जला हुआ नोट भी बैंक में बदल जाता है

Image Source: PEXELS

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोट को बदलने के लिए कुछ नियम बनाया हुआ है

Image Source: PEXELS

आप गंदा, कटा-फटा या फिर खराब नोट को किसी नजदीकी बैंक या आरबीआई के ऑफिस में जाकर बदल सकते हैं

Image Source: PEXELS

हालांकि, नोट की कुल कीमत 5000 से अधिक नहीं होनी चाहिए इससे ज्यादा होने पर शुल्क लगता है

Image Source: PEXELS

बैंक के नियमानुसार अगर नोट बुरी तरह जल गया हो तो उसको बदला नहीं जा सकता है

Image Source: PEXELS

अगर नोट का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा जल गया हो या फिर डैमेज्ड हो गया तो उसको नहीं बदला जा सकता

Image Source: social media

लेकिन आप इसको आरबीआई के ऑफिस ले जाकर बदल सकते हैं वहां जांच के बाद इसको बदला जा सकता है

Image Source: social media