वोटिंग वाली इंक आसानी से ​मिटती क्यों नहीं है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है

Image Source: pti

वोटिंग के समय सभी वोटर्स की उंगली पर इंक लगाई जा रही है

Image Source: pti

इस इंक को वोटर्स की उंगली पर इसलिए लगाया जाता है, जिससे वोटर दोबारा वोट ना डाल पाए

Image Source: pti

आइए आज हम आपको बताते हैं कि वोटिंग वाली इंक आसानी से ​मिटती क्यों नहीं है

Image Source: pti

वोटिंग वाली इंक बनाने के लिए एक केमिकल का यूज किया जाता है, जिसके कारण यह इंक आसानी से मिटती नहीं है

Image Source: pti

इस इंक को बनाने के लिए सिल्वर नाइट्रेट केमिकल का यूज किया जाता है

Image Source: pti

यह केमिकल पानी के संपर्क में आने के बाद काले रंग का हो जाता है और मिटता नहीं है

Image Source: pti

इस वोटिंग वाली इंक को इलेक्शन इंक या इंडेलिबल इंक के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: pti

वहीं इस इंक में एल्कोहल होने के कारण ये 40 सेकेंड से भी कम समय में सूख जाती है

Image Source: pti