क्या वाकई 10 साल में एक्सपायर हो जाती है MRI की मशीन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

MRI मशीन का पूरा नाम मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग है

Image Source: freepik

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दिल्ली का बजट पेश करते हुए दिल्ली में मौजूद MRI मशीनों का जिक्र किया

Image Source: x/@Archana8587

इस दौरान उनका कहना था कि दिल्ली में बीते कुछ समय में 15 साल पुरानी MRI मशीनों से काम किया जा रहा था

Image Source: freepik

वहीं रेखा गुप्ता का कहना है कि MRI मशीनें लगभग 10 साल में एक्सपायर हो जाती हैं

Image Source: freepik

ऐसे में आइए जानते हैं क्या वाकई में MRI मशीन 10 साल में एक्सपायर हो जाती हैं या नहीं

Image Source: freepik

दरअसल एक MRI मशीन 10 साल से भी ज्यादा समय तक चल सकती है

Image Source: freepik

हालांकि 10 साल के बाद MRI मशीनों के अंदर कुछ टेक्निकल अपग्रेड्स और पार्टस की रिप्ल्समेंट की जरूरत होती है

Image Source: freepik

तो वहीं एक MRI मशीन की उम्र उसके मेंटेनेंस और सर्विसिंग पर डिपेंड करती है

Image Source: freepik

MRI मशीन में काफी पावरफुल मैग्नेट होता है और ये काफी महंगी होती हैं

Image Source: freepik