चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी को AAAP क्यों लिखता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती जारी है

Image Source: PTI

शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी से आगे है

Image Source: PTI

चलिए आपको बताते हैं कि चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी को AAAP क्यों लिखता है?

Image Source: PTI

पिछले विधानसभा चुनाव में जब आम आदमी पार्टी चुनाव जीती तो उसके नाम के सामने AAAP लिखा हुआ था

Image Source: PTI

आप का यह नाम देखकर काफी लोग चौंक गए कि AAP की जगह AAAP क्यों है

Image Source: PTI

अंग्रेजी में AAP और हिंदी में भी आप के नाम से जाना जाता है, पार्टी भी इसी नाम का इस्तेमाल करती है

Image Source: PTI

चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने एक ट्वीट के जवाब इसके बारे में बताया था

Image Source: PTI

दरअसल 2015 में AAP नाम की आवामी आमजन पार्टी भी थी और उसे यह कोड दिया गया था

Image Source: PTI

चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया था कि यह AAAP आम आदमी पार्टी को दिया गया कोड है

Image Source: PTI