जहरीली शराब से हर साल कितनी मौत होती हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

भारत के कई इलाकों में अवैध तरीके से जहरीली शराब बनाई जाती है

Image Source: PEXELS

जहरीली शराब में मिथाइल अल्कोहल (मेथेनॉल) जैसे खतरनाक रसायन मिलाए जाते हैं

Image Source: PEXELS

मिथाइल अल्कोहल सस्ता और आसानी से अवेलेबल हो जाता है और इसे शराब बनाने वाले ज्यादा नशा देने के मकसद से यूज करते हैं

Image Source: PEXELS

इस शराब के कारण ब्रेन, किडनी, हार्ट और लंग्स सभी खराब होने लगते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि जहरीली शराब से हर साल कितनी मौत होती हैं

Image Source: PEXELS

जहरीली शराब की वजह से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती हैं

Image Source: PEXELS

जहरीली शराब की वजह से बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं

Image Source: PEXELS

मिथाइल अल्कोहल वाली जहरीली शराब पीने के बाद इसका असर कुछ ही देर में नजर आने लगता है

Image Source: PEXELS

शराब जहरीली पीने पर 30 मिनट बाद ही घबराहट, चक्कर आना, उल्टी और सिरदर्द आदि लक्षण नजर आने लगते हैं

Image Source: PEXELS