मशहूर वकील राम जेठमलानी को दाऊद ने क्यों किया था फोन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@मेधासिंह10

राम जेठमलानी एक इंडियन एडवोकेट और इंडियन बार काउंसिल के अध्यक्ष थे

Image Source: /@thehawkeyex

इसके साथ ही राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रह चुके थे

Image Source: x/@मेधासिंह10

तो वहीं मशहूर वकील राम जेठमलानी की मौत 95 की उम्र में हुई थी

Image Source: x/@प्रो मधु पाटिल

उनके सबसे खास केस में से एक इंदिरा गांधी हत्याकांड भी शामिल है

Image Source: x/@वाणी_मेहरोत्रा

ऐसे में चलिए जानते हैं कि फेमस गैंगस्टर दाऊद ने राम जेठमलानी को एक बार क्यों फोन किया था

Image Source: x/@अहमद_शकील

दरअसल दाऊद का नाम बड़े-बड़े ब्लास्ट और हत्याओं में शामिल है

Image Source: x@प्रो मधु पाटिल

तो वहीं गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का नाम मुंबई बम ब्लास्ट में भी आया था

Image Source: x/@thehawkeyex

इसी के चलते दाऊद ने मुंबई ब्लास्ट केस में मदद मांगते हुए राम जेठमलानी को फोन किया था

Image Source: x/@वाणी_मेहरोत्रा

राम जेठमलानी ने साल 2025 में दाऊद को भारत लाने को लेकर उसके पक्ष में बयान देकर सबको चौंका दिया था

Image Source: x@प्रो मधु पाटिल