इंडियन आर्मी का सबसे खतरनाक टैंक कौन सा है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@iAkankshaP

कोई भी देश अपने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हथियारों का इस्तेमाल करता है

Image Source: x/@विनोदDX9

भारत में भी ऐसे कई खतरनाक हथियार हैं जिनसे वो अपने सामने आने वाले हर खतरे का सामना कर सकता है

Image Source: x/@विनोदDX9

ऐसे में चलिए जानते हैं कि इंडियन आर्मी के पास सबसे खतरनाक टैंक कौन सा है

Image Source: x/@विनोदDX9

दरअसल भारत की सेना के पास दो मेन वॉर टैंक मौजूद हैं

Image Source: x/@विश्लेषणडिफेंस

इनमें से एक है अर्जुन टैंक जिसे डीआरडीओ ने बनाया है

Image Source: x/@विश्लेषणडिफेंस

अर्जुन टैंक इतना शक्तीशाली है कि इसमें 120 मिमी राइफल वाली बंदूके हैं, यह दुश्मन को नेस्तनाबूत कर सकता है

Image Source: x/@विश्लेषणडिफेंस

इसके अलावा इंडियन आर्मी के पास टी-90 भीष्म टैंक भी है

Image Source: x/@VivekSi85847001

टी-90 एक रशियन टैंक है

Image Source: x/@विनोदDX9

टी-90 टैंक में 125 मिमी स्मूथबोर गन हैं जो अलग-अलग तरह से दागी जा सकती है

Image Source: x/@विनोदDX9