चांद पर सबसे कम दिन में कौन-सा देश पहुंचा था? टेक्नोलॉजी के माध्यम से हर देश चांद पर पहुंचना चाहता है अब तक पांच देश चांद पर जा चुके हैं चांद पर अब तक अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान पहुंच चुके हैं धरती से चांद की दूरी लगभग 384400 किलोमीटर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा देश है जो चांद पर सबसे कम दिन में पहुंचा था चांद पर सबसे कम दिन में अमेरिका पहुंचा था अमेरिका को चांद पर पहुंचने में चार दिन का समय लगा था वहीं भारत भी चंद्रयान के माध्यम से चांद पर पहुंचा था चंद्रयान के माध्यम से चांद पर पहुंचने में लगभग 40 दिन का समय लगा था