किस देश में नौकरी करने सबसे ज्यादा जाते हैं भारतीय?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

अमेरिका में अवैध रूप से काम करने गए भारतीय को वापस भेजा जा रहा है

Image Source: PEXELS

चलिए आपको बताते हैं कि किस देश में नौकरी करने सबसे ज्यादा जाते हैं भारतीय

Image Source: PEXELS

विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिका में इस समय सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं

Image Source: PEXELS

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी के हिसाब से अमेरिका में 54 लाख से ज्यादा भारतीय हैं

Image Source: PEXELS

इसमें ओवरसीज इंडियन 5409062, एनआरआई 20,77,158 और पीआईओ की संख्या 33,31,904 हैं

Image Source: PEXELS

इसके बाद खाड़ी देश में सऊदी अरब, यूएई, ओमान, बहरीन, कतर और कुवैत का नम्बर आता है

Image Source: PEXELS

भारतीय विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इन देशों में साल 2022 में करीब 90 लाख भारतीय थे

Image Source: PEXELS

खाड़ी देश में बाकी अन्य देशों की तुलना में भारतीय मजदूरों की स्थिति अच्छी होती है

Image Source: PEXELS

इन देशों में सबसे ज्यादा भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं यहां इनकी संख्या 35 लाख से अधिक है

Image Source: PEXELS