दुनिया में कुछ ऐसे देश है जहां सूरज कभी नहीं डूबता

नॉर्वे- इस देश को ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ कहा जाता है

यहां मई से जुलाई के अंत तक सूरज कभी नहीं डूबता है

आइसलैंड- आइसलैंड एक खूबसूरत देश है

यहां भी मई से जुलाई तक सूरज की रोशनी मिलती है

कनाडा- दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश, यहां के कई हिस्से साल भर बर्फ से ढके रहते हैं

अलास्का- अलास्का में मई के अंत से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है

स्वीडन- स्वीडन में मई से अगस्त तक सूरज नहीं डूबता है

यहां सुबह 4:30 बजे फिर से उदय हो जाता है

फिनलैंड- इस देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी के दौरान 73 दिनों तक सूरज डूबता ही नहीं है.