संविधान में कब हुआ था पहला संशोधन?

भारतीय संविधान में पहला संशोधन 18 जून, 1951 को हुआ था

इसे संविधान अधिनियम, 1951 के नाम से जाना जाता है

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 10 मई, 1951 को इसे पेश किया था

इस संशोधन ने संविधान के फंडामेंटल राइट्स में कई बदलाव किए

आइए अब इस संशोधन के बारे में कुछ और खास बातें जानें

इस संशोधन ने अभिव्यक्ति की आजादी को प्रतिबंधित किया

ऐसे में इस संशोधन ने अनुच्छेद 31 में दो उपखंड 31(क) और 31 (ख) जोड़े

इस संशोधन ने अनुसूची 9 भी जोड़ी

इस संशोधन ने धारा 15, 19, 85, 87, 174, 176, 341, 342, 372 और 376 को संशोधित किया