किन रंगों की तरफ आकर्षित होते हैं मच्छर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

गर्मियों में मच्छरों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ जाता है और हर कोई इससे परेशान रहता है

Image Source: PEXELS

गंदगी के आस पास वाले एरिया में मच्छरों का आतंक सबसे ज्यादा मिलता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा सांस से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड, पसीना और शरीर की गर्मी के कारण भी मच्छर आसपास ज्यादा आते हैं

Image Source: PEXELS

एक नए रिसर्च में पाया गया है कि कुछ खास रंगों की तरफ भी मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं

Image Source: PEXELS

चलिए जानते हैं कि किन रंगों की तरफ मच्छर आकर्षित होते हैं

Image Source: PEXELS

रिसर्च में बताया कि मच्छर लाल, नारंगी, काला, नीला और गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं

Image Source: PEXELS

जबकि हरा और सफेद रंग मच्छर ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और वे इन रंगों को नजरअंदाज कर देते हैं

Image Source: PEXELS

इंसानों की स्किन मच्छरों की आंखों में लाल-नारंगी रंग जैसा दिखाई देती है, यही वजह है कि इन रंगों में ज्यादा मच्छर इंसानों की तरफ आकर्षित होते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में अगर पास में कार्बन डाइऑक्साइड न हो और कोई लाल-नारंगी कपड़े पहने हो, तो मच्छर उसकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं

Image Source: PEXELS