भारत में कहां-कहां होती है सिक्के की मिनटिंग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत में मार्केट में मनि फ्लो RBI कंट्रोल ध्यान रखता है

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सिक्कों की ढलाई यानी मिंटिंग कहां होती है

Image Source: pexels

दरअसल, भारत में सिक्कों की ढलाई के लिए चार प्रमुख मिंट हैं- मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा

Image Source: pexels

ये सभी मिंटिंग यूनिट्स भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंडर काम करती हैं

Image Source: pexels

कोलकाता मिंट भारत का सबसे पुराना कॉइन मिनटिंग यूनिट माना जाता है

Image Source: pexels

साथ ही कोलकाता मिंट के सिक्कों पर कोई भी मिंट मार्क नहीं होता है

Image Source: pexels

इसके अलावा मुंबई मिंट के सिक्कों पर डायमंड का, नोएडा मिंट के सिक्कों पर डॉट का और हैदराबाद मिंट के सिक्कों पर स्टार का निशान बना होता है

Image Source: pexels

बात करें अगर नोएडा मिंट की तो 1988 में स्थापित होने वाली ये भारत की सबसे नई मिंटिंग यूनिट है

Image Source: pexels

हैदराबाद मिंट अपने आप में बेहद खास है क्योंकि इसे 1903 में निजाम सरकार ने स्थापित किया था

Image Source: pexels