शहरों के नाम के पीछे क्यों लगा आबाद और पट्टनम? शहरों के नाम के पीछे अलग अलग शब्द जुड़े होते हैं उससे आपको उस शहर के इतिहास के बारे में पता चलता है ऐसे ही दो शब्द हैं आबाद और पट्टनम, इनके बारे में आज हम आपको बताते हैं बता दें कि आबाद एक फारसी का शब्द है जिसका मतलब होता है पानी प्राचीन काल में लोग वहां बसते थे जहां पानी आसानी से उपलब्ध हो इस लिए उस जगह के नाम में आबाद जुड़ गया इनके तमाम उदाहरण हैं जैसे हैदराबाद, गाजियाबाद,इस्लामाबाद आदि उसी तरह पट्टनम शब्द का मतलब होता है महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर इस तरह के शहर व्यापारिक और समुद्री मार्गों पर महत्वपूर्ण थे उदाहरण के लिए विशाखपट्टनम भारत का एक प्रमुख पोर्ट सिटी है