किसका गुलाम था चीन?

चीन पूर्ण रुप से किसी भी देश का कभी भी गुलाम नहीं रहा

ब्रिटेन ने चीन को 1840 में अर्ध उपनिवेश (गुलाम) बनाया था

डॉ सन यात सेन के नेतृत्व में चीन के लोगों ने 1911 में आजादी हासिल की

1911 में चीन ने राजवंश छिंग वंश का तख्ता पलट कर चीन गणराज्य की स्थापना की

1894-95 में जापान ने चीन पर हमला कर वहां राज करने वाले राजवंश का खात्मा कर दिया था

एक समझौते के तहत चीन ने ताइवान को जापान के हवाले कर दिया था

जापान के साथ 20 साल चले गृह युद्ध में 1912 में किंग राजवंश का अंत हुआ

तब से चीन हर साल 1 अक्टूबर को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है

चीन का आधिकारिक नाम पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना रखा गया