क्या ज्यादा चाय पीने से बच्चे काले हो जाते हैं

अक्सर लोग यह मानते है कि चाय पीने से बच्चे काले हो जाते हैं

ऐसी बातें पीढ़ी दर पीढ़ी चली आती है

लेकिन यह धारणा बिल्कुल गलत है कि चाय पीने से बच्चे काले हो जाते हैं

चाय से बच्चे के काला हाेने का कोई संबंध नहीं है

बच्चे कर रंग उसके आनुवंशिक कारकों पर निर्भर करता है

आम भाषा में देखें तो बच्चे का रंग उसके माता-पिता के रंग पर निर्भर करता है

कई बार स्वास्थ्य की वजह से भी बच्चे का रंग बदलता है

लेकिन इसका चाय से कोई भी नाता नहीं है

चाय पीने पर भी बच्चे का रंग वैसा ही रहता है जैसे पहले था