औरंगजेब की कैद से कैसे छूटे थे छत्रपति शिवाजी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: facebook

छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 में महाराष्ट्र के शिवनेरी किले में हुआ था

Image Source: pti

छत्रपति शिवाजी एक भारतीय योद्धा राजा और मराठा वंश के सदस्य थे

Image Source: pexels

आइए जानते हैं कि छत्रपति शिवाजी औरंगजेब की कैद से कैसे छूटे थे

Image Source: facebook

छत्रपति शिवाजी को औरंगजेब ने 1666 को आगरा में कैद कर लिया था

Image Source: pti

लेकिन छत्रपति शिवाजी ने चतुराई और साहस का प्रयोग करके औरंगजेब की कैद से निकलने की योजना बनाई

Image Source: pti

उन्होंने विश्वासपात्रों से संपर्क किया और एक योजना बनाई, जिसमें शिवाजी ने बीमार होने का नाटक किया था

Image Source: pexels

ताकि मुगल सैनिकों का ध्यान छत्रपति शिवाजी से हट सके और वे महल से बाहर निकल सकें

Image Source: pexels

19 अगस्त 1666 को शिवाजी अपने पुत्र संभाजी के साथ व्यापारियों के वस्त्रों और सामान में छिपकर किले से बाहर निकलने में सफल रहे

Image Source: pexels

इसके बाद छत्रपति शिवाजी आगरा से कई किलोमीटर दूर चले गए, जहां नीरजी रावजी उनका इंतजार कर रहे थे

Image Source: pexels