क्या है छावा का मतलब, जिस पर बनी फिल्म?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: SOCIAL MEDIA

छावा मूवी इस समय बॉक्स ऑफिस पर छा गई है

Image Source: SOCIAL MEDIA

फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही बजट का 55 प्रतिशत हिस्सा निकाल लिया है

Image Source: SOCIAL MEDIA

पिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं और यह दर्शकों को खूब पसंद आ रही है

Image Source: PTI

चलिए आपको बताते हैं कि क्या है छावा का मतलब, जिस पर बनी फिल्म

Image Source: PTI

फिल्म में एक डायलॉग है छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और शेर के बच्चे को छावा

Image Source: SOCIAL MEDIA

शिवाजी महाराज संभाजी महाराज को प्यार से छावा कहते थे जिसका मतलब होता है शेर का बच्चा

Image Source: SOCIAL MEDIA

संभाजी ने सिर्फ 22 साल की उम्र में ही पहला युद्ध लड़ा था और अपना आखिरी युद्ध 32 साल की उम्र में

Image Source: PTI

विक्की कौशल ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल को शानदार निभाया है

Image Source: SOCIAL MEDIA

छावा फिल्म मराठा साम्राज्य के इतिहास के बारे में काफी कुछ बताती है

Image Source: PTI