सबसे सस्ता एयरलेस टायर कितने का आता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

एयरलेस टायर ऐसे टायर होते हैं जिनमें हवा भरने की जरूरत नहीं होती है

Image Source: pexels

यह टायर हवा के बिना भी काम करते हैं और इनमें कभी पंचर नहीं होते हैं

Image Source: pexels

इन टायर में रबर के स्पोक्स और बेल्ट का यूज किया जाता है और टायर के अंदर जो स्पोक्स होते हैं, वो बाहर से दिखाई देते हैं

Image Source: pexels

इन टायरों को ऐसा बनाया गया है कि ​​इन के फटने का खतरा नहीं होता है

Image Source: pexels

ऐसे में ​आइए जानते हैं कि सबसे सस्ता एयरलेस टायर कितने का आता है

Image Source: pexels

सबसे सस्ता एयरलेस टायर 10 हजार से 20 हजार तक का आता है

Image Source: pexels

वहीं सस्ते एयरलेस टायर की कीमत क्वालिटी और जगह पर भी निर्भर करती है

Image Source: pexels

एयरलेस टायर को सबसे पहले मिशेलिन नाम की कंपनी ने लॉन्च किया था

Image Source: pexels

वहीं आज इन टायरों का यूज टेस्ला भी अपनी कारों में कर रही है

Image Source: pexels