क्या एक ही पौधे से निकलता है चरस, गांजा और भांग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

होली का त्योहार आने ही वाला है और इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं

Image Source: freepik

होली के दिन भांग वाली ठंडाई पीते आपने कई लोगों को देखा होगा

Image Source: freepik

ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या चरस, गांजा और भांग एक ही पौधे से निकलते हैं

Image Source: freepik

दरअसल चरस, गांजा और भांग एक ही पौधे से बनते हैं

Image Source: freepik

यह पौधा कैनबिस सैटिवा यानी कैनबिस इंडिका सबस्पीशीज का होता है

Image Source: freepik

चरस इस पौधे के राल से बनता है और गांजा इसी पौधे से बनता है

Image Source: freepik

यह पौधा देखने में मोम जैसा होता है जो कि हरे या फिर पीले रंग का होता है

Image Source: freepik

भांग पत्तियों और बीजों से तैयार किया जाता है

Image Source: freepik

तो वहीं गांजा फूलों के टॅाप से आता है और इसमें THC की मात्रा ज्यादा होती है

Image Source: freepik