राजा भैया के खिलाफ कितने केस दर्ज हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @rrpsraja

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता के नाम से मशहूर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर केस दर्ज किया गया है

Image Source: @rrpsraja

राजा भैया पर उनकी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था

Image Source: @rrpsraja

राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने में की गई है

Image Source: @rrpsraja

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि राजा भैया के खिलाफ कितने केस दर्ज हैं

Image Source: @rrpsraja

2020 तक राजा भैया के खिलाफ 47 मुकदमे दर्ज थे

Image Source: @rrpsraja

जिसमें राजा भैया के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज थे

Image Source: @rrpsraja

इन मुकदमों में से कुछ मुकदमों में राजा भैया को राहत मिल गई थी

Image Source: @rrpsraja

लेकिन इसमें भी खबर सामने आई थी कि कुछ मुकदमे दबाव के बाद वापस लिए गए थे

Image Source: @rrpsraja

जिसके बाद इसे लेकर लखनऊ खंडपीठ ने सरकार से मुकदमे वापस लिए जाने के कारण पूछे थे

Image Source: @rrpsraja