BNS की इन दो धाराओं में अल्लू अर्जुन पर दर्ज हुआ केस

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @alluarjunonline

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है

Image Source: @alluarjunonline

पुलिस ने एक्टर को हैदराबाद में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के केस में गिरफ्तार किया है

Image Source: @alluarjunonline

इस घटना में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी

Image Source: @alluarjunonline

अल्लू अर्जुन को मृतका के परिवार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है

Image Source: @alluarjunonline

अल्लू अर्जुन बीएनएस की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है

Image Source: @alluarjunonline

बीएनएस की धारा 105, गैर इरादतन हत्या से संबंधित है

Image Source: @alluarjunonline

यह धारा तब लागू होती है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की मौत कारण बनता है

Image Source: @alluarjunonline

लेकिन उसका पहले से ही उस व्यक्ति को मारने का इरादा नहीं होता है

Image Source: @alluarjunonline

वहीं धारा 118 गंभीर चोट पहुंचाने से संबंधित है

Image Source: @alluarjunonline