क्या कीड़ों से बनता है खाने-पीने की चीजों का रंग लाल करने वाला कारमाइन

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

आजकल फूड प्रोडक्ट्स में रंगों का इस्तेमाल खूब किया जाता है

Image Source: Pexels

क्या आपको पता है कि खाने का लाल रंग एक कीड़े से बनता है

Image Source: Pexels

कोचीनील नाम के स्लेट बग से खाने का लाल रंग बनाया जाता है

Image Source: Pexels

यह बग मैक्सिको, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण पश्चिम संयुक्त राज्य अमेरिका और स्पेन के तट पर पाए जाते हैं

Image Source: Pexels

ये बग कांटेदार नाशपाती के कैक्टस को खाता है और इसकी खेती भी इन्हीं नाशपाती के पौधों में की जाती है

Image Source: Pexels

कारमाइन का उपयोग यूरोप में 15 वीं सदी से कपड़ों को लाल करने में किया जाता रहा है

Image Source: Pexels

कारमाइन अर्क को शाकाहारी नहीं माना जाता है क्योंकि इसमें कीड़े होते हैं

Image Source: Pexels

पेरू इस रंग का सबसे बड़ा निर्यातक है जो प्रति वर्ष 70 टन कारमाइन बनाता है

Image Source: Pexels

कारमाइन से कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है इसलिए फूड प्रोडक्टस पर कारमाइन लिखा होता है

Image Source: Pexels