भारत के कितने लोगों को नौकरी देता है कनाडा? हाल ही में कनाडा और भारत में विवाद चल रहा है इस विवाद का सबसे ज्यादा असर दोनों देशों में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा कई भारतीय हैं जो कनाडा में नौकरी करते हैं आइए हम आपको बताते हैं कि कनाडा भारत के कितने लोगों को नौकरी देता है नौकरी को लेकर आईआरसीसी ने जनवरी से जुलाई 2024 तक के आंकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार टीएफडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत कनाडा ने लगभग 52,455 भारतीयों को वैध वर्क परमिट जारी किया है इनमें से 29,455 परमिट हाई क्लास के लोगों को मिले हैं वहीं अन्य 22,000 परमिट कम कुशल नौकरियों में काम करने वाले श्रमिकों को मिले हैं वर्तमान में करीब 4.5 लाख भारतीय छात्र कनाडा की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हैं