क्या आपका फोन भी  बन सकता है बम?

कुछ दिन पहले पेजर में हुए ब्लास्ट से तमाम सवाल उठ रहे हैं

ऐसा ही एक सवाल मोबाइल को लेकर है कि क्या मोबाइल बम बन सकता है

आइए आज जानते हैं कि क्या आपको फोन भी बम बन सकता है

आज कल हम बिना फोन के नहीं रह पाते हैं

मोबाइल फोन भी टेक्नोलॉजी और वायरलेस कनेक्टिविटी के सहारे काम करते हैं

इसलिए यह कहना कि मोबाइल फोन बम नहीं बन सकते हैं यह गलत है

इनको भी कॉल या टेक्स्ट के सहारे डेटोनेटर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है

इसके सहारे आपके फोन को एक बम के रुप में इस्तेमाल हो सकता है

इसके अलावा ओवरहीटिंग की वजह से इसमें विस्फोट हो सकता है