दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन लगभग लाखों लोग यात्रा करते है

ऐसे में आप जानते हैं कि पूरी मेट्रो बुक करना चाहें तो कितना लगता है किराया

आप किसी पार्टी, ऑफिस की मीटिंग,ंशादी के लिए मेट्रो बुक कर सकते हैं

मेट्रो के एक कोच या पूरी मेट्रो को प्रति घंटे के हिसाब से बुक कर सकते हैं

मेट्रो के एक कोच या पूरी मेट्रो 5,000 से 10,000 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से बुक कर सकते है

एनएमआरसी ने कहा कि एक साथ चार डिब्बे बुक कर सकते हैं

बुकिंग करने के लिए आवेदन कम से कम 15 दिन पहले करना होगा

बुकिंग दौरान एक डिब्बे में 50 यात्री बस बैठने की अनुमति है

सबसे पहले मेट्रो की शुरुआत कोलकाता में हुई थी

हालांकि साल 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत हुई थी