क्या फ्रिज वाली गैस को एसी में डाल सकते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

खाने पीने के सामान सुरक्षित रखने और गर्मी से बचाने के लिए फ्रिज का चलन काफी बढ़ा है

Image Source: PEXELS

भारत में ज्यादातर फ्रिज या एसी में हाइड्रोफ्लोरोकार्बंस यानी एचफएफसी गैस भरी जाती है

Image Source: PEXELS

चलिए आपको बताते हैं कि क्या फ्रिज वाली गैस को एसी में डाल सकते हैं

Image Source: PEXELS

फ्रिज में आमतौर पर R-134a या R-600a गैस का इस्तेमाल होता है

Image Source: PEXELS

वहीं, एसी में R-22, R-32 या R-410A जैसी हाई कैपेसिटी गैस का उपयोग किया जाता है

Image Source: PEXELS

फ्रिज में भरी जाने वाली गैस कम प्रेशर पर काम करती है

Image Source: PEXELS

एसी में इसका उल्टा होता है उसमें भरी जाने वाली गैसे हाई प्रेशर पर काम करती है

Image Source: PEXELS

इंटरनेट पर उपलब्ध तमाम जानकारियों के अनुसार फ्रिज वाली गैस को एसी में नहीं डाल सकते हैं

Image Source: PEXELS

यदि आप फ्रिज की गैस को एसी में डालेंगे तो कूलिंग सही से नहीं होगी और कंप्रेसर खराब हो सकता है

Image Source: PEXELS