क्या मिसाइल अटैक को मात दे सकता है पीएम मोदी का प्लेन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

भारत के प्रधानमंत्री मोदी जिस प्लेन में यात्रा करते हैं, उसका नाम इंडिया वन है

Image Source: pti

पीएम मोदी के प्लेन इंडिया वन को एयर इंडिया वन भी कहते हैं

Image Source: x/@aaibplairport

यह प्लेन दुनिया के सबसे स्पेशल विमानों के तौर पर जाना जाता है

Image Source: pti

पीएम मोदी का प्लेन काफी पावरफुल और ताकतवर भी है

Image Source: pti

ऐसे में आइए जानते हैं कि पीएम मोदी का प्लेन क्या मिसाइल अटैक को मात दे सकता है

Image Source: pti

पीएम मोदी का प्लेन मिसाइल अटैक को मात दे सकता है, क्योंकि इसमें एडवांस्ड मिसाइल वार्निंग सिस्टम है

Image Source: x/@aaibplairport

यह प्लेन मिसाइल सेफ है, जो मिसाइल हमले की स्थिति में तुरंत पायलट को सूचना देता है

Image Source: x/@aaibplairport

इसमें ऐसे सिस्टम लगे हैं जो विमान की ओर आने वाली मिसाइल की दिशा भी बदल देते हैं

Image Source: x/@aaibplairport

इसके अलावा यह प्लेन दो इंजन वाला विमान है और इसमें इस्तेमाल होने वाले इंजन सबसे पावरफुल इंजन है

Image Source: x/@aaibplairport