क्या वाकई सम्मोहित हो सकता है इंसान?

फिल्मी दुनिया में तो आपने सम्मोहित कर अपने कार्य करवाने की कला देखी ही होगी

लेकिन आज हम बताते हैं कि क्या इंसान सच में हिप्नोटाइज हो सकता है

सम्मोहन एक तरह का इलाज है जो पहले के समय में मरीजों को दर्द से राहत देने के लिए किया जाता था

उस समय में एनेस्थीशिया नहीं होता था इसलिए मरीज को सम्मोहित करते थे

अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार सम्मोहन वो कंडीशन होती है

जिसमें व्यक्ति का ध्यान एक ही तरफ हो जाता है

इस कंडीशन में व्यक्ति किसी भी चीज को लेकर बिल्कुल अलर्ट नहीं होता है

इसकी तुलना नींद से भी की जा सकती है

जब हमें सम्मोहित किया जाता है तो हम किसी खास आवाज के लिए ही अलर्ट होते हैं