क्या वाकई अमर हो सकता है कोई इंसान?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

ज्यादातर हर इंसान अमर होना चाहता है और अपनी लंबी उम्र के लिए इंसान कई कोशिशें भी करता है

Image Source: pexels

इंसान की समय के साथ उम्र बढ़ती है और शरीर में कई दिक्कतें शुरू हो जाते हैं

Image Source: pexels

इसके साथ ही धरती पर पैदा होने वाले हर जीव की कभी ना कभी मृत्यु जरूर होती है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या वाकई कोई इंसान अमर हो सकता है

Image Source: pexels

भविष्यवादी और कंप्यूटर वैज्ञानिक रे कुर्जवील के अनुसार कोई इंसान अमर हो सकता है

Image Source: pexels

वैज्ञानिक रे कुर्जवील ने यह दावा किया कि 2031 तक इंसान अमरता को प्राप्त कर सकता है

Image Source: pexels

वैज्ञानिक रे कुर्जवील ने के अनुसार, दुनिया में कई बड़े तकनीकी परिवर्तन हो रहे हैं, जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है

Image Source: pexels

विशेषज्ञों का दावा है कि दिमाग को कंप्यूटर में अपलोड करके मशीनों की तरह हमेशा के लिए जीवित रहा जा सकता है

Image Source: pexels

रे कुर्जवील का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इंसान नई-नई तकनीक ला रहा है, जो इंसान के अमर बना सकती है

Image Source: pexels