क्या किसी भी मिसाइल में फिट हो सकता है परमाणु बम?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

पहलगाम आतंकी हमले में करीब 26 टूरिस्टों ने अपनी जान गवाई थीं

Image Source: ABP LIVE AI

भारत सरकार ने भी पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है

Image Source: ABP LIVE AI

साथ ही अटारी चेकपोस्ट को भी तुरंत बंद करके पाकिस्तानियों के वीजा भी कैंसल कर दिए हैं

Image Source: ABP LIVE AI

भारत केवल इतने में ही चुप नहीं बैठेगा बल्कि इस हमले के खिलाफ सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसे में पाकिस्तान एक बार फिर परमाणु हमले की गीदड़ भभकी भारत को दे रहा है

Image Source: ABP LIVE AI

बता दें कि पाकिस्तान भी दुनिया के उन नौ देशों में शामिल है, जिनके पास परमाणु हथियार हैं

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसे में चलिए जानते हैं क्या परमाणु बम किसी भी मिसाइल के अंदर फिट हो सकते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

इसके लिए मिसाइल की पेलोड कैपेसिटी, वॉर हेड डिजाइन और डिटोनेशन सिस्टम का परमाणु बम के हिसाब का होना जरूरी है

Image Source: ABP LIVE AI

वहीं परमाणु बम मिसाइल के टाइप के हिसाब से फिट होता है , जबकि कुछ मिसाइलें छोटे कंवेंशनल वॉर हेड के लिए बनी होती हैं

Image Source: ABP LIVE AI