इस देश में सरेराह बिकती हैं काले जादू की चीजें बोलीविया के एल पाज मार्केट को काले जादू की चीजों का बाजार कहा जा सकता है यहां सरेराह तंत्र-मंत्र की वस्तुएं बिकती हैं सूखे हुए जानवर, ताबीज, और जड़ी-बूटियां यहां आम मिलती हैं स्थानीय लोग और पर्यटक इन वस्तुओं को खरीदने आते हैं यह बाजार बोलीविया की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है एल पाज मार्केट में तंत्र-मंत्र की वस्तुओं का व्यापार सदियों से चलता आ रहा है यहां की वस्तुएं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जानी जाती हैं पर्यटकों के लिए यह बाजार एक बड़ा आकर्षण है जो यहां की अनोखी संस्कृति को दर्शाता है