इस पक्षी को क्यों कहते हैं जानवरों की दुनिया का इंजीनियर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

जानवरों की दुनिया का इंजीनियर कठफोड़वा (Woodpecker) को कहा जाता है

Image Source: pexels

कठफोड़वा एक सुंदर, तेज और लम्बी चोंच वाली पक्षी है

Image Source: pexels

कठफोड़वा मजबूत से मजबूत पेड़ों के तनों में छेद करने के लिए जाने जाते हैं

Image Source: pexels

ये इतनी तेज छेद करते हैं कि एक सेकंड में 20 बार छेद कर सकते हैं, इस कारण से कठफोड़वा को जानवरों की दुनिया का इंजीनियर कहा जाता है

Image Source: pexels

वहीं इसकी तुलना में दूसरे पक्षियों को सिर में किसी चीज के टकराने से जीवन भर के लिए नुकसान हो सकता है

Image Source: pexels

हालांकि कठफोड़वा के सिर पर लगातार दबाव से भी किसी तरह का गंभीर असर नहीं दिखाता है

Image Source: pexels

कठफोड़वा के शरीर में कई बदलाव होते हैं जो उनके दिमाग पर असर कम करने में मदद करते हैं और उन्हें नुकसान होने नहीं देते हैं

Image Source: pexels

दुनियाभर में कठफोड़वा की 180 प्रजातियां हैं, ये दक्षिण अमेरिका और एशिया के दक्षिणी-पूर्वी में ज्यादा संख्या में पाई जाती हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा कठफोड़वा पेड़ों में करीब 20 सेमी. गहरा घोंसला बनाते है

Image Source: pexels