किन देशों ने शुरू किया था BIMSTEC?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

BIMSTEC का पूरा नाम बे ऑफ बेंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनोमिक कॉप्रेशन है

Image Source: PTI

BIMSTEC में सात देश हैं

Image Source: PTI

इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका समेत थाईलैंड जैसे कई देश शामिल हैं

Image Source: PTI

BIMSTEC का मेन एम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में फाइनेंशियल डेवल्पमेंट, सोशल डेवल्पमेंट और रिजनल हेल्प को बढ़ावा देना है

Image Source: PTI

हाल ही में 2025 का BIMSTEC समिट होने जा रहा है जो बैंकॉक में होगा

Image Source: PTI

इस समिट में भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंच चुके हैं

Image Source: PTI

ऐसे में आइए जानते हैं कि BIMSTEC किन देशों ने मिलकर शुरु किया था

Image Source: PTI

दरअसल BIMSTEC की शुरुआत केवल चार देशों ने की थी

Image Source: PTI

तो वहीं इन देशों में बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड के नाम शामिल है

Image Source: PTI