कहां है देश का सबसे बड़ा पागलखाना

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

भारत में मानसिक तौर पर बीमार लोगों के लिए कई पागलखाने हैं, जहां उनका इलाज होता है

Image Source: freepik

तो वहीं भारत का सबसे बड़ा पागलखाना आगरा में है

Image Source: freepik

इस पागलखाने को अब मानसिक स्वास्थ्य एवं अस्पताल संस्थान के नाम से जाना जाता है

Image Source: freepik

दरअसल इस संस्थान की शुरुआत साल 1859 में हुई थी

Image Source: freepik

तो वहीं इस पागलखाने को ब्रिटिश शासन के समय स्थापित किया गया था

Image Source: freepik

साथ ही बता दे कि यह पागलखाना आगरा के सिकंदरा के पास बिलोचपुरा रेलवे स्टेशन के सामने है

Image Source: freepik

इस मानसिक संस्थान में मेंटल डिसऑर्डर वाले लोगों के इलाज, के साथ इन डिस्ऑडर पर रिसर्च और ट्रेनिंग होती है

Image Source: freepik

इस पागलखाने की जरूरत आगरा के लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री जेआर कॉल्विन के पागल होने के दौरान महसूस की गई थी

Image Source: freepik

इस पागल खाने का नाम पहले आगरा ल्यूनेटिक असाइलम था

Image Source: freepik